लखनऊ : ऑटो चालक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, आरोपित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक दिव्यांग ऑटो चालक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने ऑटो को बीच सड़क पर रोका और फिर ऑटो के अंदर ड्राइवर की गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। चीख-पुकार सुनकर आरोपी को हत्या करते हुए देखते ही ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक ऑटो चालक की मौत हो चुकी थी। हालांकि लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।

बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। दरअसल, ये मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उन्मेदखेड़ा मोड़ की है, गादियाना निवासी पवन रावत दोनों पैर से दिव्यांग था, उसके पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। मां शिवरानी के मुताबिक पवन ने डेढ़ महीने पहले एक ऑटो खरीदा था। दिव्यांग होने के बावजूद पवन घर का पूरा खर्च उठाता था। साथ ही घर के खर्च के लिए बहुत मेहनत कर रहा था। सोमवार सुबह पवन रावत ऑटो लेकर काम पर जा रहा था। तभी रास्ते में उसी के गांव का रहने वाले मोहित ने सामने आकर जबरदस्ती रुकवा लिया और पवन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग पहुंच पाते तब तक मोहित ने पवन का गला रेत दिया और भागने लगा। हालांकि लोगों ने दौड़कर आरोपी मोहित को पकड़ लिया।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि 2 साल पहले मृतक पवन रावत ने बहन की शादी में मोहित से 50 हजार रुपए उधार लिए थे। उसी पैसों को मोहित आए दिन मांगता रहता है, लेकिन पवन हमेशा मना कर देता था। डेढ़ महीने पहले ही उसने नया ऑटो खरीद लिया था। जिससे नाराज़ होकर  मोहित उसे मारने की फिराक में था और सोमवार को उसके ही ऑटो में पवन को मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ेंः UP: किन्नरों ने कर दी RPF इंस्पेक्टर की धुलाई... दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा

संबंधित समाचार