UP: किन्नरों ने कर दी RPF इंस्पेक्टर की धुलाई... दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा
देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया है, यहां यात्रियों ने RPF से शिकायत की थी कि उन्हें किन्नरों द्वारा परेशान किया जा रहा है। इसके बाद RPF इंस्पेक्टर मौके पर चेकिंग के लिए पहुंचे। इस दौरान जब किन्नर वहां दिखे तो वे उन्हें समझाने की कोशिश करने लगे। इस पर किन्नरों का आरपीएफ इंस्पेक्टर से विवाद हो गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने किन्नरों को यात्रियों को परेशान न करने की चेतावनी दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किन्नर इंस्पेक्टर आस मोहम्मद को लाठी-डंडों, कुर्सी और कूड़े के डिब्बे से हमला करते हुए उन्हें दौड़ा रहे हैं। उस वक्त इंस्पेक्टर सादे कपड़ों में थे और अपनी जान बचाने के लिए थाने की ओर भागे। इस दौरान कुछ यात्रियों और स्टेशन के वेंडरों ने इंस्पेक्टर को बचाने की कोशिश की, लेकिन किन्नरों ने उन पर भी हमला कर दिया।
आरपीएफ के बयान के मुताबिक, इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने किन्नरों को यात्रियों को परेशान न करने की हिदायत दी थी, लेकिन किन्नरों ने उल्टा उन पर ही हमला बोल दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने दो किन्नरों, साहिल और चांद, को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना न सिर्फ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाती है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़ेंः रफ्तार की तूफान ये बाइक बुलेट ट्रेन को भी देतीं मात... तीन सेंकेंड के भीतर पकड़ लेतीं 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार
