Moradabad : रिमझिम बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने धूमधाम से निकाली विसर्जन यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। सुरजन नगर में सोमवार को सड़कों पर गणपति विसर्जन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा। रिमझिम बारिश के बीच गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच भक्तों ने रंग-गुलाल उड़ा कर जमकर नृत्य किया।

श्रद्धालुओं ने रंग गुलाल की बौछार व डीजे की धुन पर नाचते गाते रामगंगा नदी के घाट पर बप्पा की मूर्तियों का विसर्जन किया। सुरजन नगर में पांच दिन पूर्व पीपल देवता, बोबले कुए घरों में गणेश मूर्तियों की स्थापना कर गणेश महोत्सव का आरंभ किया गया था। शोभायात्रा पीपल देवता से प्रारंभ होकर झंडा चौक, चामुंडा मंदिर, शिवामंदिर, बस स्टैंड, जयनगर से होती हुई रामगंगा पर पहुंच कर समाप्त हुई। 

शोभायात्रा में ग्रामीण एक दूसरे पर रंग गुलाल उड़ाते हुए डीजे की धुन पर गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ का जय घोष करते हुए चल रहे थे। मूर्ति विसर्जन के बाद गणेश मंडप सुरजन नगर ने सभी को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर गणेश मंडप के समस्त सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज