बलिया में गंगा की बाढ़ में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत, गाय चराते वक्त पैर फिसलने से हुआ हादसा
बलिया। बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक युवक की गंगा नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दलनछपरा निवासी अभिषेक कुमार यादव (18) आज दोपहर में बीएसटी बांध के किनारे बाजिदपुर ढाला के पास अपनी गाय चरा रहा था।
उसकी गाय बाढ़ के पानी में जाने लगी, जिसे रोकने के लिए वह ढाले पर गया और तभी पैर फिसलने के कारण गंगा नदी के बाढ़ के पानी में गिर गया। पुलिस के मुताबिक, पानी गहरा था जिसमें वह डूबने लगा।
आसपास के लोगों द्वारा उसे बाढ़ के पानी से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरली छपरा पहुंचाया गया, जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़े : Ballia Rape: बलिया में किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
