UP : दिवाली और छठ पूजा पर रेल यात्रियों को राहत...6 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
मुरादाबाद, अमृत विचार। दिवाली और छठ पूजा की तैयारी रेल प्रशासन ने अभी से शुरू कर दी है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि नियमित गाड़ियों के अलावा कुल छह जोड़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें सितंबर से नवंबर के बीच विभिन्न तिथियों पर यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगी।
लखनऊ-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (04203/04204) लखनऊ से 22 सितंबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इसी अवधि में नई दिल्ली से भी सोमवार को ही वापसी होगी। कुल 10 फेरों में ट्रेन का संचालन होगा। वहीं आनंद विहार टर्मिनल–जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल (04008/04007) आनंद विहार से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और जोगबनी से 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह ट्रेन 11 फेरों में यात्रियों को सुविधा देगी। उधर, दिल्ली–सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल (04010/04009) दिल्ली से 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार और सीतामढ़ी से 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को संचालन होगा। कुल 9 फेरे चलेंगे। उधर, नई दिल्ली–गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल (04022/04021) नई दिल्ली से 19 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को और गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को ट्रेन चलाई जाएगी। कुल 10 फेरों में इसका संचालन होगा।
ज्यादा फेरों वाली ट्रेनें
नई दिल्ली–धनबाद फेस्टिवल स्पेशल (04456/04455): यह ट्रेन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक नई दिल्ली से प्रतिदिन और 22 सितंबर से 2 दिसंबर तक धनबाद से प्रतिदिन चलेगी। कुल 72 फेरों में यह ट्रेन यात्रियों को सुविधा देगी। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल–सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल (04016/04015): 29 सितंबर से 30 नवंबर तक आनंद विहार से और 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक सीतामढ़ी से प्रतिदिन ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस रूट पर कुल 63 फेरे होंगे।
