UP : बर्ड फ्लू में 60 पोल्ट्री फार्म की रिपोर्ट निगेटिव, अंडा व मुर्गी कारोबार को राहत की उम्मीद
रामपुर, अमृत विचार। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकार डॉ. वेद प्रकाश ने बताया बर्ड फ्लू में 60 पोल्ट्री फार्म से लिए गए नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिलाधिकारी द्वारा मांगी गई आख्या रिपोर्ट भेज दी गई है।
सोमवार को अंडा-मुर्गी की बिक्री का कारोबार बंद हुए 21 दिन हो गए हैं। अंडा-मुर्गी कारोबारी लगातार दुकानें खुलवाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन माह तक सभी पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों के नमूने लेकर जांच कराई जाती रहेगी। बताया कि जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बर्ड फ्लू की बाबत आख्या मांगी थी।
जिलाधिकारी को आख्या भेज दी गई है अब इस मामले में जिला अधिकारी को फैसला करना है। मामले में जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि अभी मामले को लेकर मंथन चल रहा है, इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द फैसला लिया जाएगा।
