8 माह से अटकी आयुष चिकित्सकों की भर्ती का रास्ता साफ, मेरिट के आधार पर होगी भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी में करीब आठ माह से अटकी आयुष चिकित्सकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। अब अभ्यर्थियों को हाईस्कूल-इंटर की मेरिट के आधार पर साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा। इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है।

सरकारी अस्पतालों में आयुष यूनिट का संचालन हो रहा है। इन यूनिटों में आयुष के चिकित्सक नहीं है। एनएचएम ने बीते साल दिसंबर में जिले में 21 आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती का फैसला लिया था। 

साक्षात्कार में शामिल होने से पहले चिकित्सकों को फार्म भरकर सीएमओ कार्यालय में जमा कराया गया था। 21 पद के सापेक्ष में करीब 2200 डॉक्टराें ने फार्म भरकर जमा किया था। एक अनुमान के मुताबिक, एक पद पर 105 चिकित्सकों ने आवेदन किया है। आठ माह बीतने बाद स्वास्थ्य विभाग साक्षात्कार की तारीख तय नहीं कर पाया है। 

अहम बात यह है आस पास के जिलों में आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया जिले के सीएमओ ने पूरी का ली है। लखनऊ में चयन प्रक्रिया अटकी पड़ी थी। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने चयन की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर कराने का फैसला लिया था। इसमें हाईस्कूल-इंटर की हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा। 

स्वास्थ्य विभाग ने डीएम से अनुमोदन ले लिया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया एक पद के सापेक्ष बीस गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। साक्षात्कार की तारीख इसी माह फाइनल की जाएगी।

ये भी पढ़े : ऑफलाइन पर्चा नहीं बना तो अस्पताल की छत से कूदा बुजुर्ग: डॉक्टराें ने मृत किया घोषित, आभा ऐप से ही पर्चा बनने की कही थी बात

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति