यूपी की दूसरी मदर स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट का बाराबंकी में शुरू, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
बाराबंकी: अमृत विचार। जनपद की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देते हुए जिला महिला चिकित्सालय में उत्तर प्रदेश की दूसरी मदर स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट का शुभारंभ मंगलवार को ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
.jpg)
यह यूनिट विशेष रूप से समय से पहले जन्मे व कम वजन वाले नवजात शिशुओं के लिए तैयार की गई है, जहां उन्हें जन्म के तुरंत बाद कंगारू मदर केयर के तहत उनकी माँओं के साथ रखा जाएगा।
यह यूनिट भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के ज़ीरो सेपरेशन नीति के अंतर्गत स्थापित की गई है, जिससे नवजात को मां के सान्निध्य में रखकर संक्रमण और मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने इसे मातृ-शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।
सीडीओ अन्ना सुदन ने कहा कि प्रदेश में दूसरी ऐसी यूनिट का बाराबंकी में खुलना जिले के लिए गौरव का विषय है। सीएमओ ने कहा कि यह यूनिट न केवल माँ और नवजात की जान बचाने में मददगार होगी, बल्कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के नए मानक भी स्थापित करेगी।
वहीं जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि इस यूनिट की स्थापना और संचालन में कम्युनिटी इम्पावरमेंट लैब का तकनीकी और वैज्ञानिक सहयोग रहेगा। यह यूनिट प्रदेश में एक आदर्श मॉडल बनकर उभरने की पूरी क्षमता रखती है।
ये भी पढ़े : सोना-चांदी ने मचाई सराफा बाज़ार में सनसनी, रिकार्ड तेज़ी
