रामपुर : मंडलायुक्त से मिले उद्यमी, टैरिफ का मुद्दा रखा
आईआईए ने निर्यातकों की समस्याएं बताई
रामपुर, अमृत विचार: संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा मंगलवार को मुरादाबाद में कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह के साथ बैठक की गई। जिसमें आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने टैरिफ की समस्या को लेकर विस्तार से बताया। उन्होंने सरकारी विभागों द्वारा सर्वे छापों, सरकारी धन की डिमांड का दबाव, म्युनिसिपल टैक्स आदि के दबाव के बारे में चर्चा की।
अमेरिका द्वारा लगाए टैरिफ से उत्पन्न स्थिति एवं अन्य औद्योगिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से क्या राहत उद्यमियों को दी जा सकती है, इस पर सुझाव उद्यमियों और निर्यातकों से मांगे। आईआईए रामपुर चैप्टर के चेयरमैन श्रीष गुप्ता के नेतृत्व में निर्यातकों की समस्याओं को विस्तार से रखा। बैठक में जिले के निर्यातक अरविंद नंदा ने बताया कि जीएसटी में एचएसएन कोड सिंथेटिक ओर नेचुरल मेंथॉल के लिए अलग-अलग बना दिए गए है, परंतु डब्लूसीओ में सम्मिलित नहीं किया। जीएसटी की दरें अभी तक अलग-अलग नहीं की गई है। इंटरेस्ट सबमेंशन जो कि एमएसएमई निर्यातकों के लिए मिलता था वो अब नहीं मिल रहा है। उद्यमी अमृत कपूर ने भी अन्य सुविधाएं टैक्स में, इंटरेस्ट में, रोड टेप आदि सुविधाएं निर्यातकों को देने की मांग की। निर्यातक संचित गुप्ता ने अमेरिका के निर्यात पर अतिरिक्त इंसेंटिव, ईसीजीसी कवरेज सब्सिडी, भाड़े आदि में छूट, पीएलआई स्कीम का लाभ आदि देने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
मंडल में उद्यमियों को कम बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठाया। इसके अलावा बड़ी इंडस्ट्री की भूमि के बीच गूल आदि की सरकारी भूमि के बदले बजाए उसी गांव के जिले में कही भी भूमि देने की सुविद्या देने का विषय रखा। बैंकों द्वारा निर्यातकों पर लोन वापस करने का अनावश्यक दवाब बनाया जा रहा है, उस पर भी निर्देश जारी करने का प्रस्ताव रखा। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने सभी के सुझावों को सुना और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सुझाव सरकार को भेजे जाएंगे। सम्भव सहायता दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में आईआईए के डिवीजनल चेयरमैन विकास अग्रवाल ने पूरे मंडल की सभी औद्योगिक समस्याओं को रखा।
