Lucknow News: चरक चौराहे की डिजाइन बदलेगी, जाम से मिलेगी राहत, पैदल यात्रियों के लिए बनाया जाएगा पाथ-वे
नगर आयुक्त ने अधिकारियों संग किया चौराहे का निरीक्षण
लखनऊ, अमृत विचार: चरक चौराहे पर गोल चक्कर ट्रैफिक जाम का एक मुख्य कारण है। गोल चक्कर के कारण वाहनों की गति धीमी पड़ जाती है और कई बार तो सड़क पर दबाव इतना बढ़ जाता है कि पूरे चौराहे पर ट्रैफिक ठप हो जाता है। चरक चौराहे की डिजाइन बदली जाएगी। गोल चक्कर शिफ्ट किया जाएगा, जिससे लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मंगलवार को चौराहे का निरीक्षण करके इसके अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए चौराहे पर सुरक्षित पाथ-वे का निर्माण कराने का निर्देश दिया।
नगर आयुक्त ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता से कहा कि गोल चौराहे की डिजाइन को आधुनिक जरूरतों के अनुसार तैयार किया जाए और हर पहलू की जांच करके ही उसे अंतिम रूप दिया जाए। उन्होंने चौराहे पर मौजूद नाले को लेकर चिंता जताते हुए ब्रिज कॉरपोरेशन को निर्देश दिया कि नाले को कवर करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे सड़क पर गंदगी न फैले और यातायात व्यवस्था में कोई बाधा न आए।
निरीक्षण में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी मिश्रा, नगर निगम के मुख्य अभियंता महेश वर्मा, एसीपी ट्रैफिक राधा रमण सिंह, नगर निगम के अधिशासी अभियंता (ट्रैफिक) नजमी मुजफ्फर और ब्रिज कॉरपोरेशन के अभियंता उपस्थित रहे।
