लखनऊ के हजरतगंज इलाके में थार में मिला गोमांस, कार मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी थार जीप में मंगलवार को करीब 20 किलो गोमांस मिला। पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम मल्टी लेवल पार्किंग के पहले तल पर पहुंची तो वहां थार जीप खड़ी मिली। 

पास में खड़े युवक से पूछताछ हुई तो उसने अपनी गाड़ी बतायी। बोला कि जीप लेने आया हूं। पुलिस ने गाड़ी को खुलवाकर तलाशी ली तो डिग्गी में कई बैग मिले। जिसमें कपड़े व जूते-चप्पल थे। बैगों को हटाया गया तो काली पन्नी में बर्फ लगाकर रखा गया गोमांस मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद वासिफ निवासी गुईन रोड अमीनाबाद बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े : यूपी की दूसरी मदर स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट का बाराबंकी में शुरू, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

संबंधित समाचार