डेंगू मरीजों के लिए अस्पतालों में 150 बेड आरक्षित, CMO ऑफिस में कंट्रोल रूम सक्रिय, हर पल रखी जा रही नजर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार: डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले के प्रमुख अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 150 बेड आरक्षित किए गए हैं। इसमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, श्रीराम अस्पताल और राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जिले की सभी 13 सीएचसी पर पांच-पांच बेड, कुमारगंज सौ शैय्या में 10 व देवगांव 50 शैय्या में पांच बेड आरक्षित किए गए हैं। आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक की भी व्यवस्था की गई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. वीपी त्रिपाठी ने बताया कि डेंगू की रोकथाम और उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग है। सीएमओ कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. अरविंद सिंह अपनी टीम के साथ तैनात हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

डेंगू के अब तक 22 मामले

जिले में डेंगू के अब तक 22 मामले सामने आ चुके हैं। जिला अस्पताल में छह मरीजों को भर्ती कराया जा चुका है, जिसमें पांच ठीक हो चुके हैं। हर जगह पर मच्छरदानियों का इंतजाम चिकित्सालय के प्रभारी करा रहे हैं।

डेंगू के लार्वा मिलने पर थमाया नोटिस फोटो- 22

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाढ़ क्षेत्र महोली में मंगलवार को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम रामनगर व महोली के ग्राम वासियों की जांच की गई। क्षेत्रीय आशा के साथ गांव में भ्रमण कर ग्राम वासियों को डेंगू,मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों के बचाव के लिए जागरूक किया गया, जिन घरों के पात्रों अथवा अन्य फेंके हुए सामानों में डेंगू के लार्वा पाए गए उन्हें नोटिस भी दिया गया। 

लार्वा नष्ट कराया गया। एडीओ पंचायत व ग्राम प्रधान से बात कर गांव में साफ सफाई एंटीलार्वा, फॉगिंग के लिए अवगत कराया गया। गांव में बाढ़ की स्थित अभी सामान्य है। सोहावल सीएचसी की स्वास्थ्य टीम, जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय से अनीता श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : खेतों में पानी, सड़क पर छुट्टा पशुओं का जमावड़ा, शहर से देहात तक सड़कों पर मुश्किल हुआ चलना

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति