खेतों में पानी, सड़क पर छुट्टा पशुओं का जमावड़ा, शहर से देहात तक सड़कों पर मुश्किल हुआ चलना

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार: बारिश के मौसम में खेतों में पानी भर गया। घुमंतू पशुओं के झुंड ने अब सड़कों पर अपना डेरा जमा लिया है। रात-दिन सड़क पर आने जाने वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों शहर की सड़कें भी घूमंतु पशुओं से आबाद हो गई हैं। इससे पैदल चलने वालों व दो पहिया वाहन सवारों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जुलाई में बारिश शुरू हुई। धीरे-धीरे खेतों में फसलें आच्छादित हो गई। किसानों ने थोड़ा बहुत पशुओं को खेत में जाने की रोकथाम की। उधर बारिश से खेतों में पानी भर गया तो पशुओं की स्वत: पशुओं की आमद-रफ्त कम जरूर हुई। दूसरी ओर खेतों की रखवाली कर रहे किसानों के कारण भी यह खेतों में घुसने के लिए स्वच्छंद नहीं रह गए।अब घूमंतु पशुओं ने सड़कों और गांवों का रुख कर लिया।

इन दिनों हाईवे से लेकर शहर की सड़कों पर इनको आसानी से देखा जा सकता है। रात के अंधेरे में यह बाइक और साइकिल सवारों के लिए मुश्किल का कारण बन गए हैं। खासतौर से काले रंग के घुमंतुओं से मुश्किल और बढ़ जाती है। यह अंधेरे में दिखते नहीं और आने जाने वाले इनसे टकरा जाते हैं। लगभग पखवारे भर पहले अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर एआईटी स्कूल के सामने रात के अंधेरे में थ्री व्हीलर साड़ से टकरा गया। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इसी तरह कई स्थानों पर बाइक सवार भी ऐसे पशुओं से टकराकर गिर गए। दावा है कि जिले में बनाए गए पशु आश्रय स्थलों में पशुओं को रखा जा रहा है लेकिन सड़क पर इनकी बढ़ती संख्या सवाल उठा रही है। पशुपालन और विकास विभाग के अभियान राहत नहीं दे पाए। अनौपचारिक बातचीत में अफसर कहते हैं कि जल्द फिर पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़े : राजस्व मामलों के निस्तारण में लखनऊ अव्वल! न्यायालयों से जुड़े मामलों के निस्तारण में जौनपुर रहा सबसे आगे



संबंधित समाचार