बदायूं : अनियंत्रित होकर खंती में पलटी निजी बस, महिला की मौत, 11 घायल
दातागंज से बदायूं शहर आने के दौरान गांव डहरपुर के पास हुआ हादसा
दातागंज, अमृत विचार: सवारियों को लेकर दातागंज से बदायूं शहर आ रही निजी बस यूपी 24 एटी 0781 अनियंत्रित होकर डहरपुर गांव के पास खंती में जा गिरी। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर डीएम अवनीश राय, एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार ने मौका मुआयना किया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। मामूली रूप से चोटिल चार लोग प्राथमिक उपचार कराकर घर वापस चले गए। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बस के परमिट की जांच कराई जाएगी।
बुधवार दोपहर एक बस सवारियों को लेकर जा रही थी। दोपहर लगभग तीन बजे गांव डहरपुर के पास बस पानी भरी खंती में जा पलटी। आधी बस पानी में चली गई। सवारियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह, सीओ दातागंज केके तिवारी, प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई मौके पर पहुंचे। राहत कार्य शुरू किया गया। बस में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। क्रेन से बस को सीधा कराया गया। हादसे में शहर के मंडी समिति निवासी चंदा देवी (70) पत्नी मथुरा प्रसाद की मौत हो गई।
गांव डहरपुर खुर्द निवासी महताब सिंह पुत्र विजय सिंह, कोहली निवासी श्याम पाल पुत्र रूपराम, कटोरी पुत्री उदयवीर, धनौरा निवासी उदयवीर पुत्र गुलफाम, नई सराय निवासी प्राची पुत्र सुधीर, उसकी मां मीना पत्नी सुधीर, सादुल्लागंज निवासी गुड्डी पुत्र रामवीर, वैथरिया निवासी कुंती पत्नी कालीचरन, नूरजहां पत्नी नफीस अहमद, दातागंज कस्बा निवासी कन्हैया पुत्र विकास, मोसिन पुत्र सगीर घायल हो गए। चार घायल प्राची, मीना, कन्हैया, मोसिन की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। डीएम ने कहा कि बस में 12 लोग सवार थे। चार को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
लोगों ने डीएम बताया कि इस बस का परमिट उसहैत मार्ग पर चलने का है। जो बदायूं-दातागंज मार्ग पर दौड़ाई जा रही थी। डीएम ने एआरटीओ जांच करने को निर्देशित किया है। इसके अलावा बिना परमिट के दातागंज से बाहरी राज्यों में सवारियां ले जाने वाली बसों की भी जांच कराई जाएगी।
