UP : सांड ने मचाया तांडव...सीढ़ियों से होकर 12 फीट ऊंची मकान की छत पर चढ़ा
हसनपुर, अमृत विचार। सांड़ एक मकान की 12 फीट ऊंची छत पर सीढ़ियों के सहारे चढ़ गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। बमुश्किल सांड़ को वहां से उतारा।
आदमपुर क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। बुधवार की सुबह ढबारसी गांव में एक सांड़ किसान रानी सिंघल के मकान की 12 फीट ऊंची छत पर सीढ़ियों के सहारे चढ़ गया। घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सभी ने मिलकर सांड को नीचे उतारने का प्रयास किया। कई घंटों की मेहनत के बाद सांड को उतारा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आवारा सांडों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे लोगों की जान-माल को खतरा बढ़ गया है।किसान संगठन गांव में घूम रहे हिंसक सांडों को पकड़वाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।
