Moradabad : ईद मिलादुन्नबी को लेकर उत्साह, कल निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी
मुरादाबाद, अमृत विचार। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन यानि ईद मिलादुन्नबी को लेकर महानगर में काफी उत्साह है। महानगर से लेकर देहात तक मुस्लिम इलाकों में काफी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। गली-मोहल्लों में बच्चों के काफिले निकल रहे हैं तो मस्जिदों में फज्र की नमाज के बाद सलातो-सलाम का नजराना पेश किया जा रहा है। लोगों ने घरों को लाइटों और इस्लामिक झंडों से सजाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को महानगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा।
इस बार 5 सितंबर को पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश यानि ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा। जिसको लेकर मुस्लिम क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में लाइटों और झंडों की बिक्री पिछले एक सप्ताह से हो रही है। वहीं दूसरी ओर लोगों ने अपने घरों और मस्जिदों को आकर्षक तरीके से सजाया है। मदरसों, मस्जिदों और घरों पर लहराते हुए झंडे प्यारे नबी की आमद का अहसास करा रहे है। वहीं
शुक्रवार को महानगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। जिसकी शुरूआत महानगर के जीआईसी चौराहे से होगी। यहां पहले शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद की अध्यक्षता में जलसा होगा। जिसके बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी रवाना किया जाएगा। यह जुलूस दीवान का बाजार स्थित जामिया नईमिया मदरसे पर पहुंचकर संपन्न होगा। इससे पूर्व बड़ों से लेकर बच्चों में जुलूसे मोहम्मदी को लेकर उल्लास नजर आ रहा है। लोग बाजाारों में घरों की सजावट के लिए झंडे, पगड़ी और हजरत मोहम्मद साहब की याद से जुड़े प्रतीकात्मक सामान की खरीदारी कर रहे हैं। घरों पर रोशनी की जा रही है। मोमबत्तियां और दीये भी खरीदे जा रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी जुलूस-ए-मोहम्मदी को शांति पूर्ण माहौल में निकालवाने की तैयारियां पूरी कर ली है।
जुलूस में शामिल नहीं होंगे डीजे व बड़े वाहन
कुछ दिन पहले मरकजी जमीयत अहले सुन्नत के नायब सदर मुफ्ती दानिश उल कादरी ने बताया कि जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर की गई बैठक में ऐलान किया गया है कि जुलूस में मिनी मैट्रो, ठेले और आटो रिक्शा की इजाजत रहेगी। सभी लोग जुलूस में अदब के साथ झंडे लेकर पैदल ही चलेंगे। किसी भी गाड़ी की छत से लंगर अथवा किसी भी प्रकार चीज नहीं फेंकी जाएगी। उन्होंने बताया कि जुलूस में डीजे लगे बड़े वाहन, खाली बड़े वाहन लाना भी मना है। इन नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
