हरदोई: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका ओपी राजभर का पुतला, कलेक्ट्रेट में दिया धरना
हरदोई, अमृत विचार। रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता तथा ओमप्रकाश राजभर द्वारा एबीवीपी को लेकर की गई बयान बाजी पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया। सोल्जर बोर्ड चौराहे पर उन्होंने राजभर का पुतला फूंक प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने छात्रों पर किए गए लाठी चार्ज का विरोध किया उन्होंने कहा कि इस मामले की मजिस्ट्रेट की जांच हो तथा दोषियों पर कार्रवाई की जाए। दोषी यूनिवर्सिटी के खिलाफ भी जांच की जाए।बाराबंकी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर विश्वविद्यालय द्वारा की गई कार्रवाई तथा पुलिस की बवर्रता पूर्ण कार्रवाई के विरोध में जिले के संगठन ने भी गुरुवार को हुंकार भारी।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने उग्र प्रदर्शन किया सोल्जर बोर्ड चौराहे पर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका। उसके बाद प्रदर्शन करते हुए यह समूह कलेक्ट पहुंचा। कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा करने के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया।
