UP : नुमाइश देखकर लौट रहे मां-बेटे को क्रेन ने मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। शहर के चक्कर रोड पर बुधवार रात सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। मंडावर थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर नंगली निवासी खूबचंद अपनी पत्नी सरिता (28) और सात वर्षीय बेटे अक्की के साथ नुमाइश देखकर घर लौट रहा था। बाइक का तेल खत्म हो जाने पर खूबचंद पत्नी और बेटे संग पैदल ही पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे।

 तीनों वीके गार्डन के पास पहुंचे, तभी बैराज रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार क्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सरिता और अक्की गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अक्की को मृत घोषित कर दिया। सरिता को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

कोतवाल धमेंद्र सोलंकी ने क्रेन को कब्जे में ले लिया। चालक की पहचान देवरिया जिले के थाना भोजगार क्षेत्र के गांव सखनी निवासी मंसूर आलम पुत्र राजा हुसैन के रूप में हुई है, जो मंडावर स्थित कोहली फार्म क्रेन लेकर जा रहा था। गुरुवार सुबह सैकड़ों ग्रामीण शहर कोतवाली पहुंचे और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

संबंधित समाचार