मिथुन चक्रवर्ती ने दायर किया TMC के कुणाल घोष पर 100 करोड़ के मानहानि का मुकदमा, Kunal ने किया पलटवार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता कुणाल घोष के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कर दिया है। मिथुन का आरोप है कि कुणाल ने उनका नाम चिटफंड घोटाले से जोड़ने की कोशिश की है। इसके साथ ही उनके नाम को भाजपा में शामिल होने की मंशा पर भी सवाल उठाया। मिथुन ने दावा किया कि कुणाल ने उनके बेटे के खिलाफ भी झूठी अफवाहें फैलाईं हैं। मिथुन ने कोर्ट में 50 हजार रुपये की फीस जमा की है और कुणाल को मानहानिकारक बयान देने से रोकने की मांग की है। आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना जताई जा रही है।

क्या बोले कुणाल घोष 

TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी मिथुन पर पलटवार किया है।  कुणाल ने इस मुकदमे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मुझे पता चला कि चक्रवर्ती ने मेरे खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है, लेकिन मुझे अभी तक कोई भी औपचारिक नोटिस नहीं मिला है। मैंने भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मेरे वकील आयन चक्रवर्ती की तबीयत खराब होने की वजह से अभी तक उन्हें नोटिस नहीं भेजा गया है।"

कुणाल घोष ने मिथुन पर लगाए गंभीर आरोप  

कुणाल ने मिथुन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "मिथुन दादा ने मेरे खिलाफ 100 करोड़ का मुकदमा दायर किया है। वो बार-बार दल बदलने वाले व्यक्ति हैं। पहले नक्सली, फिर ज्योति बसु (बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम नेता) के साथ, उसके बाद शिवसेना में शामिल हुए। फिर ममता बनर्जी को बहन बता दिया और अब भाजपा में शामिल हो गए। इतनी जल्दी पार्टी बदलने वाले को कोई गंभीरता से नहीं लेता है।"

मानहानि के मुद्दे पर कुणाल ने आगे कहा, "मैं चाहता था कि यह मामला आमने-सामने का हो। मिथुन के अभिनय की मैं कद्र करता हूं, लेकिन चिटफंड के बारे में मैंने जो कहा, उसके बारे में मेरे पास सबूत हैं। मैं सभी दस्तावेजों के साथ कोर्ट में हाजिर हो जाऊंगा। इस मामले को सीबीआई को सौंप देना चाहिए, जिससे लाभार्थियों की आय के स्रोतों की जांच हो। मिथुन का नाम कम से कम चार चिटफंड घोटालों से जुड़े हैं। मैं उनका इंतजार कर रहा था। अब उनसे कोर्ट में मुलाकात होगी। मेरा नाम याद रखें, कुणाल घोष है।"

यह भी पढ़ेंः India Singapore Ties: ट्रंप के टैरिफ विवाद के बीच भारत ने सिंगापुर के साथ कीं 5 बड़ी डील्स, अरबों का निवेश भी सुनिश्चित

संबंधित समाचार