SRMU Lathicharge : एसआरएमयू लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई जारी, पुलिस ने दो युवकों को दबोचा
बाराबंकी, अमृत विचार। श्री राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के बाहर लाठी चार्ज कांड के बाद धीरे-धीरे ही सही पर कार्रवाई का दौर जारी है। एबीवीपी की तहरीर पर कोई निर्णय तो नहीं हुआ लेकिन अपर सचिव की ओर दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को दबोचा है। इन्हे झड़प का माहौल बनाने का जिम्मेदार माना गया, जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया।
बताते चलें कि शहर कोतवाली पुलिस ने उदयराज तिवारी पुत्र सुशील तिवारी, रोहित कुमार सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी ग्राम हडौरी थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में रोहित सिंह का नाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में भी शामिल था। हालांकि तीन नाम और भी दिए गए लेकिन अब तक एबीवीपी की तहरीर पर कोई निर्णय नहीं हो सका है।
तहरीर में आरोप लगाया गया था कि रोहित आदि ने वहां पर यूनिवर्सिटी के इशारे पर अराजकता फैलाई। जिसके बाद माहौल खराब हुआ और पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसका सीधा सा मतलब यह है कि प्रशासन मानकर चल रहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल शरारती तत्वों की ओर से बिगाड़ा गया। फिलहाल इस कार्रवाई से यूनिवर्सिटी की परेशानी और बढ़ने वाली है।
पहले मान्यता, फिर जमीन विवाद इसके बाद दो युवकों की गिरफ्तारी से प्रबंधन चौतरफा घिर गया है। यूनिवर्सिटी के खिलाफ एफआईआर से ही प्रबंधन का झूठ सामने आ चुका है कि छात्रों का प्रदर्शन और विरोध गलत नहीं था। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है वहीं अन्य की भूमिका की जांच अनवरत जारी है।
