लखीमपुर खीरी : बाढ़ के पानी में डूबकर बालक की मौत, परिजनों में कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

नकहा, अमृत विचार। पशुओं को नहलाने आए दस वर्षीय बालक की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना कमरिया के गांव खमरिया निवासी रामसनेही का दस साल का पुत्र दिवाकर सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने पशुओं को लेकर बाढ़ के पानी में नहलाने के लिए लेकर आया था। बताते हैं कि वह एक पशु को नहला रहा था। इसी बीच एक पशु गहरे पानी में चला गया। उसकी रस्सी दिवाकर के हाथ में फंस गई, जिससे वह भी तेज धार में जाकर बह गया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। 

वहां मौजूद लोगों भी धआर के बीच में कूद पड़े और उसे कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में दिवाकर को सीएचसी नकहा लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज