धर्मांतरण मामला : मानवाधिकार आयोग और हाईकोर्ट के अल्टीमेटम के बाद महमूद को तलाश रही पुलिस
बरेली, अमृत विचार। ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस निपटने के बाद शनिवार की सुबह से धर्मांतरण मामले में नामजद आरोपी महमूद बेग की तलाश में विशेष टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चला है।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने 26 अगस्त को धर्म परिवर्तन के रैकेट का खुलासा किया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेजा था और इज्जतनगर थाना क्षेत्र के महमूद बेग को वांछित आरोपी के तौर पर फरार दिखाया गया था। महमूद के परिवार ने पुलिस पर अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाकर हाईकोर्ट और मानवाधिकार आयोग तक शिकायत की है।
हाईकोर्ट ने एसएसपी बरेली को 8 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। एसएसपी ने सीओ तृतीय के नेतृत्व में महमूद बेग की तलाश के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है। उसकी तलाश पूरी सरगर्मी से कर रही है।
