Bareilly news: दिल्ली में यमुना ब्रिज पर पानी खतरे के निशान से ऊपर, इन आठ ट्रेनों का मार्ग बदला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली में यमुना ब्रिज पर पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने से कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मंडल ने आठ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली-यमुना ब्रिज पर पानी खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन एवं टर्मिनल बदलने का काम किया गया है। उदयपुर सिटी से 6 सितंबर को चलने वाली 19601 उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते चलाया गया। 

इसके अलावा लालगढ़ से 5 सितंबर को चली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली किशनगंज-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते, किशनगंज से 5 सितंबर को चली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय रोहिल्ला के रास्ते, टनकपुर से 5 सितंबर को चली। 15092 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय रोहिल्ला के रास्ते, काठगोदाम से 5 सितंबर को चली। 

15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते, आजमगढ़ से 5 सितंबर को चली 12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते, उदयपुर सिटी से चलने वाली 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-सहिबाबाद के रास्ते गई। इसके अलावा 15036 काठगोदाम़़-दिल्ली एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर आनंद विहार के रास्ते चलाई गई।

संबंधित समाचार