बॉलीवुड ने साड़ी को दिया ट्रेंडी स्टाइल... बनाया बोल्ड, ब्यूटी और हाई फैशन ग्लैम
रेड कार्पेट पर हीरोइनों के हॉटेस्ट ट्रेंड्स बिखेरते जलवा दिखाते ग्लैम लुक और बनाते स्टाइल स्टेटमेंट। मौसम और फैशन बदलते रहते पर साड़ी कभी आउट आफ फैशन नहीं।
फैशन और लाइफस्टाइल में तमाम बदलावों के बीच परंपरागत भारतीय परिधान साड़ी का ग्लैमर कभी कम नहीं होता। सदियों से साड़ी का क्रेज अपनी जगह पर कायम है। यह महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने वाला ऐसा परिधान है, जो कभी आउट आफ फैशन नहीं होता है। बॉलीवुड और फैशन डिजाइनर मिलकर इन्हें लगातार फिर से आकर्षक, ताजा, हल्का और पहनने लायक बनाते रहते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि बॉलीवुड सिर्फ साड़ी नहीं पहनता, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में साड़ी के एहसास को नए-नए आकार देता रहता है। सालों से तमाम अभिनेत्रियों ने फिल्मों में साड़ी पहनकर देसी और हॉट ग्लैमरस लुक के नए ट्रेंड्स बनाए हैं, और साड़ी जैसा परंपरागत पहनावा भी सेक्सी हो सकता है, इसे अपनी फिल्मों से साबित किया है।
सुंदरता की परिभाषा, आकर्षण का जादू जैसी सिल्क साड़ियां
कहते हैं, सिल्क की साड़ियां कभी पुरानी नहीं होती हैं। इन साड़ियों का जादू भारतीय सुंदरता को परिभाषित करने की ताकत हमेशा बनाए रखता है। दीपिका पादुकोण और रेखा जैसी अभिनेत्रियां लगातार याद दिलाती रहती हैं कि कांजीवरम सिल्क से बढ़कर कुछ नहीं है। चाहे वह शुद्ध सोने की जरी हो या महीन मुलायम पेस्टल धागे, ये साड़ियां हमेशा महत्वपूर्ण रहती हैं। हल्की, मुलायम और पहनने में आसान। रेखा का सुनहरे और लाल कांजीवरम साड़ियों का अंतहीन संग्रह इन साड़ियों के पुराने आकर्षण को बरकरार रखता है। शादी समारोह के मौके पर दुल्हनें आज भी सिल्क के गुलाबी, लाल या पेस्टल कलर के मनमोहक लुक को ही चाहती हैं।
जरी ग्लास साड़ी फैशन के नए स्टाइल का स्टेटमेंट
वर्तमान में जरी ग्लास साड़ी सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि फैशन के नए स्टाइल का स्टेटमेंट बन चुकी है। इसकी एस्थेटिक ब्यूटी और एलिगेंस इसे हर खास मौके के लिए परफेक्ट बनाते हैं। आज जरी ग्लास साड़ी के लुका का बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक हर कोई दीवाना है। जान्हवी कपूर, सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियों से लेकर फैशन इन्फ्लुएंसर्स तक, सभी इस ग्लैमरस साड़ी को अलग-अलग अंदाज में कैरी कर रही हैं। कंगना रनौत चुपचाप बनारसी सिल्क साड़ियों को वापस लाती रहती हैं। उनके लिए इसमें कोई झंझट नहीं, बस एक सादा ब्लाउज, भारी साड़ी और सिंपल बाल खूबसूरत लुक बना देता है। जब भी वो इसे पहनती हैं, बनारसी साड़ियों की बिक्री बढ़ जाती है। नए बनारसी डिजाइन भी हल्के रंगों पर केंद्रित हैं। धूल भरे गुलाबी, फीका पुदीना रंग, पुराने सुनहरे रंग, भारी-भरकम ब्रोकेड की बजाय छोटी बूटियां। पहनने में आसान, कम वजन, लेकिन आकर्षण वही।
4.png)
रेड कार्पेट और अवॉर्ड नाइट्स में, स्टाइलिश अंदाज सीक्विन साड़ी
सीक्विन साड़ियों को बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने फैशन में लोकप्रिय बना दिया है। रेड कार्पेट या अवॉर्ड नाइट्स के लिए अभिनेत्रियां सीक्विन वर्क की साड़ी पसंद करती हैं। कियारा आडवाणी और जान्हवी कपूर ने सिल्वर, शैंपेन और यहां तक कि काले रंग की चमकदार सीक्विन साड़ियां पहनी हैं। नोरा फतेही ने कई बार सीक्विन मैटेलिक साड़ी को अपने बोल्ड और फेमिनिन स्टाइल के साथ पेयर करके एक अलग लुक दिखाया है। दरअसल, ये साड़ियां रात के लिए हैं। बोल्ड तस्वीरों, स्पॉटलाइट और तेज संगीत वाली महफिल के लिए। इन्हें पारिवारिक समारोहों में नहीं पहना जा सकता। लेकिन ये ट्रेंड में इसलिए रहती हैं क्योंकि बॉलीवुड इन्हें जिंदा रखता है।
रॉयल, ग्रेसफुल पर सौम्य लुक, देती हैं ट्रांसपरेंट ऑर्गेंजा साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ियों को लाइटवेट और ट्रांसपरेंट फ्रैबिक होने के नाते अक्सर कैरी करती नजर आती हैं। यह साड़ियां रॉयल और ग्रेसफुल लुक प्रदान करती हैं। आलिया भट्ट ने ऑर्गेंजा साड़ियों की श्रृंखला के सौम्य चलन को जन्म दिया है। पारदर्शी और मुलायम ऑर्गेंजा साड़ियां वजन में हल्की होती हैं, लेकिन आकार बनाए रखती है। इन साड़ियों को प्लीट करना आसान होता है और ये बिना चिपके मुलायम होकर गिरती हैं। बॉलीवुड को ऑर्गेंजा साड़ियों में सेज ग्रीन, बटर येलो, सॉफ्ट लिलाक कलर ज्यादा पसंद आ रहे हैं। युवा अभिनेत्रियां थ्रेड वर्क या बिखरे हुए फ्लोरल प्रिंट वाले प्लेन ऑर्गेन्जा पसंद कर रही हैं। ऐसी साड़ियां दिन के समारोह, मेहंदी जैसी आयोजनों के लिए पसंद की जा रही हैं। मिनिमल मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ यह साड़ी नेचुरल ग्लो देती है।
4.png)
लाइट मेकअप के साथ रफल्ड. साड़ियां बनाती अट्रैक्टिव लुक
शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ ने रफल्ड साड़ियों को पिछले साल पार्टियों की शान बनाया था। इससे पहले मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने सफेद रफल्ड साड़ी पहनकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थीं। सोनम कपूर, लारा दत्ता और माधुरी दीक्षित तक इन साड़ियों के प्रति दीवानगी दिखा चुकी हैं। रफल्ड साड़ियों के बॉर्डर पर लहरिया स्टाइल का लेस होता है, साड़ी बांधने पर यह लेस घूमकर पल्लू तक आता है, और सेक्सी लुक देता। ये साड़ियां कॉकटेल नाइट्स, संगीत और शादी से पहले के कार्यक्रमों के लिए हैं। पेस्टल या मेटैलिक रंगों में रफल्ड जॉर्जेट साड़ियां नई और ताजा दिखती हैं।
गर्मी के मौसम में शिफॉन साड़ी तैयार करती है मनमोहक छवि
जब कैटरीना कैफ ने सॉफ्ट शिफॉन पहना, तो शिफॉन साड़ियों का चलन फिर से नया लगने लगा। करीना कपूर ने हाल ही में प्लेन लाल शिफॉन पहना, तो यह ऑनलाइन तुरंत हिट हो गया। इससे पहले सुष्मिता सेन ने शिफान साड़ी को हिट बनाया था। सारा अली खान ने बीते दिनों पिंक टोन में शिफान साड़ी को ग्लैमरस लुक दिया था। शिफॉन गर्मियों, नम मौसम, कैजुअल आउटिंग और ऑफिस मीटिंग्स के लिए उपयुक्त है। मुलायम, पैक करने में आसान, जल्दी से प्लीट होने वाले। बॉलीवुड फैशन में दिखाया गया है कि इन्हें पहनने के लिए बड़े गहनों की जरूरत नहीं होती है, बस एक साफ-सुथरा ब्लाउज और खुले बाल मनोहारी छवि तैयार कर देता है।
4.png)
सेलिब्रिटीज के आत्मविश्वास ने हथकरघा साड़ी को दी पहचान
यही नहीं, जब सेलिब्रिटीज आत्मविश्वास के साथ साधारण हथकरघा साड़ियां भी पहनती हैं, तो आज की युवतियों का यह सोचना बंद हो जाता है कि साड़ियां पहनने में बहुत ज्यादा मेहनत लगती है। साड़ियां उनके लिए भी रोजमर्रा की पोशाक बन जाती हैं। विद्या बालन का हथकरघा साड़ियों के प्रति प्रेम संबलपुरी, चंदेरी और माहेश्वरी साड़ियों को जीवित रखता है। जब वह इन्हें मैगजीनों के कवर पेज या पार्टियों में पहनती हैं। तापसी पन्नू ने प्रिंटेड हथकरघा को आगे बढ़ाया है। उनकी पहनी हैंड ब्लॉक प्रिंट, कलमकारी, एब्सट्रैक्ट आर्ट वाली साड़ियां खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं।
यह भी पढ़ेंः UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग में काशी रुद्रास ने मारी बाजी, कप्तान की धमाकेदार पारी ने बनाया हीरो
