Moradabad news: रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडराया, लगातार कटान जारी
कांठ, अमृत विचार। पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्र में लगातार हो रही भीषण वर्षा से रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। 10000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी किनारे बसे एक दर्जन गांवों के लोग संभावित बाढ़ आने की चिंता से भयभीत हैं।
रामगंगा नदी बहुत तेजी से कटान कर रही है जिससे ग्राम दरियापुर के जंगल में रामगंगा नदी का पानी भर गया है। इसके अलावा ग्राम राजीपुर खद्दर ,सलेमपुर के आसपास भी पानी खेतों में फैलने लगा है। ग्राम हीरापुर, मिश्रीपुर, गोपालपुर, रामसराय, पायंदापुर, मल्लीवाला, महदूत कलमी, बेगमपुर के जंगलों में रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से दोनों किनारों पर कटान तेज हो गया है।
एसडीएम कांठ संत दास पवार ने तहसीलदार एवं लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की सूचना पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार कांठ राजकुमार ने ग्राम दरियापुर एवं अन्य बाढ़ ग्रस्त ग्रामों के पास रामगंगा नदी के जलस्तर का जायजा लिया और बाढ़ चौकी प्रभारियों को अलर्ट कर दिया है। दरियापुर के ग्राम प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि रामगंगा तेजी से कटान कर रही है। ग्राम दरियापुर का संपर्क मार्ग भी टूट गया है।
