Vice बाराबंकी न्यूज: पति सऊदी अरब में, पत्नी प्रेमी संग फरार, दो बच्चे और जेवरात भी भी ले गई साथ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पति रोजगार के लिए सऊदी अरब में था, इधर गांव का ही एक युवक उसकी पत्नी को दो बच्चों संग लेकर फरार हो गया। महिला अपने साथ जेवरात भी ले गई। आनन फानन में गांव लौटे पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

दरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि कि गत 16 अगस्त की शाम लगभग चार बजे गांव का ही रामरूप पुत्र जुगनू उसकी पत्नी को अपने साथ ले गया। महिला के साथ उसकी पुत्री व पुत्र भी गए हैं। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि पत्नी घर में रखे जेवरात पाँच थान झुमकी, नथुनी, पाजेब, करधनी व तीन टप्पे की मटर माला भी ले गई है। 

पीड़ित ने बताया कि घटना के समय वह रोज़गार के सिलसिले में सऊदी अरब में था और 29 अगस्त को जानकारी मिलने पर घर लौटा। काफी तलाश के बावजूद पत्नी व बच्चों का कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामले की तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार