Amethi News: इलाज में हुई देरी ने ली दो जिंदगियां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमेठी। अमेठी जिले के सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत का मामला सामने आया है। अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि गढ़ी अलादाद गांव की रहने वाली अमीना खातून (32) को प्रसव के लिए सात सितंबर को शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था। 

प्रसव के बाद बच्चे और मां दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में नवजात की मौत हो गयी। देर शाम इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि प्रसव पूरी तरह से सामान्य हुआ था। महिला और उसका बच्चा बहुत कमजोर थे। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। 

सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी तरह की चिकित्सकीय लापरवाही से इनकार करते हुए कहा कि महिला की कमजोर हालत देखने के बाद ही कर्मचारियों और चिकित्सक ने परिजनों को खतरे से अवगत करा दिया था। उनकी सहमति के बाद ही प्रसव कराया गया था।

यह भी पढ़ेंः 'अखिलेश यादव ही सिर्फ उम्मीद...', सपा ने साधा योगी सरकार पर निशाना... किया ये दावा

संबंधित समाचार