बीड़ी नहीं दो तो मर्डर : लोडर चालक के सीने पर फावड़ा से हमला कर उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर किसी बात से नाराज होकर युवक ने अधेड़ लोडर ऑटो चालक के सीने पर फावड़े से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में हत्यारोपी को फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया। उधर, परिजनों ने हत्यारोपी से किसी भी तरह की रंजिश होने से साफ इनकार किया है। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उड़ला जागीर निवासी अब्दुल हमीद (50) लोडर ऑटो चलाते हैं। जो सेक्टर रोड बाजार मोहल्ला स्थित जावेद खां की बिल्डिग मैटेरियल की दुकान से अधिकतर रेता-बजरी लेकर लोगों के घरों पर पहुंचाते हैं। रोजाना की तरह वह अपने बेटे नदीम के साथ सोमवार की रात करीब आठ बजे किसी के घर पर रेता छोड़ कर आए थे। वह दुकान के बाहर खड़े थे, जबकि बेटा दुकान मालिक जावेद खां को रेता के रुपये देने दुकान में गया था।

 आरोप है कि इसी बीच ठिरिया निजावत खां निवासी सहरोज आ धमका। आते ही गाली-गलौज करते हुए वहां पड़े फावड़े से अब्दुल हनीफ के सीने पर लगातार वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। हमले में गंभीर रूप से जख्मी लोडर चालक को दुकानदार जावेद खां और बेटा नदीम फौरन निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उधर, हत्या की सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम समेत थाना फोर्स मौके पर पहुंचे। कुछ ही देरी में जाल बिछा कर आरोपी सहरोज को फावड़े समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर रही है। मृतक को चार बेटे और दो बेटियां हैं। इनमें से दो बेटों की शादी हो चुकी है और दो अविवाहित हैं, जबकि, एक बेटी की शादी हो गई है। हालाकि, मृतक की पत्नी शाहजहां ने हत्यारोपी से किसी भी तरह की रंजिश होने से इनकार किया है।

बीड़ी न देने पर हत्या करने की चर्चा
मौके पर पहुंची पुलिस को आस-पास के लोगों ने बताया कि हत्यारोपी नशा करने का आदी है। चर्चा है कि आरोपी ने अब्दुल हनीफ से बीड़ी मांगी थी, लेकिन उसने बीड़ी देने से साफ इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया। इस पर गुस्साये युवक ने बगल में पड़े फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। हालाकि, इस बात की कोई अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस हत्या की वजह जानने के लिए आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज