प्रयागराज में हादसा, कच्चे मकान की दीवार गिरने से दंपति की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अमिलिया कला गांव निवासी अहसन जमा खान उर्फ मल्लू खान (62) और उनकी पत्नी साल्हा बेगम (55) अपने नाती साजेब खान के साथ खाना खाकर सो रहे थे।
इस बीच उनके पड़ोसी सजारुल हक के कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर गई। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई जब कि साजेब खान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मेजा सहायक पुलिस उपायुक्त,एसपी उपाध्याय और थाना प्रभारी दीन दयाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:- खाद की किल्लत से भड़के किसान : सड़क जाम, पुलिस ने चटकाईं लाठियां; थानेदार का बयान सोशल मीडिया पर वायरल
