महमूद बोलेगा, राज खोलेगा : बेग को पांच दिन की पुलिस रिमांड, अवैध धर्मांतरण का खुलेगा काला चिट्ठा
बरेली, अमृत विचार। छांगुर बाबा की तरह जनपद में धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह में शामिल फरार आरोपी ग्राम रहपुरा चौधरी इज्जतनगर निवासी महमूद बेग को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अनुराग आर्य उसे सोमवार को हाईकोर्ट में खुद पेश किए।
साथ ही महमूद बेग को पुलिस ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान महमूद बेग धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के बारे में कई राज उगलेगा। इस मामले में पुलिस ने पहले ही मदरसा संचालक ग्राम फैजनगर निवासी मुख्य आरोपी अब्दुल मजीद, ग्राम करेली के सलमान, मोहम्मद आरिफ और सैदपुर चुन्नीलाल भोजीपुरा निवासी मोहम्मद फईम को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
अलीगढ़ के इन्द्रपुरी क्वारसी थाना महुआ खेड़ा निवासी अखिलेश कुमारी ने भुता थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि ग्राम फैजनगर के मदरसे में रख कर उसके जन्मांध जीआईसी शिक्षक बेटे प्रभात उपाध्याय को दूसरी शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए आरोपी लगातार ब्रेनवॉश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मदरसे में छापा मारकर मौके से मदरसा संचालक मुख्य आरोपी अब्दुल मजीद समेत चार आरोपियों को जेल भेजी थी।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया था कि हिंदू से मुश्लिम बने बृजपाल करेली में एक और मदरसे का सदस्य है। पुलिस ने सभी सदस्यों का व्योरा तैयार कर उसमें जांच तेज कर दी है। पुलिस को आशंका है कि करेली के इस मदरसे में भी धर्मांतरण का खेल चल रहा था। करेली निवासी बृजपाल पुणे महाराष्ट्र में सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर चुका है। ऐसे में वह टेक्नोलाजी का भी जानकार है। पुलिस को आशंका है कि बृजपाल भी इस गिरोह को हर तरह से आगे ले जाने का प्रयास किया है।
फरार महमूद को बहेड़ी से पुलिस ने किया गिरफ्तार
धर्मांतरण मामले में नामजद आरोपी लापता हुए महमूद बेग की तलाश के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने चार सदस्यीय विशेष टीम गठित की थी। जो गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। महमूद की पत्नी ने पुलिस पर अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाकर हाईकोर्ट और मानवाधिकार आयोग तक शिकायत की है। हाईकोर्ट ने एसएसपी बरेली को आठ सितंबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया था। टीम ने रविवार को आरोपी महमूद बेग को गन्ना उत्पादक स्नाकोत्तर कॉलेज कस्बा बहेड़ी से गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। एसएसपी ने उसे सोमवार को हाईकोर्ट में पेश किया। ऐसे में अब पुलिस के पास चार दिन का रिमांड बचा है। पुलिस इन दिनों में आरोपी से पूछताछ कर कई राज उगलवाने का प्रयास करेगी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि धर्मांतरण मामले में आरोपी महमूद बेग को गिरफ्तार कर हाईकोर्ट में पेश किया गया। आरोपी पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है। इन दिनों पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह समेत उसके विषय में जानकारी उगलवाएगी। जो भी तथ्य सामने आएगा उसे आधार बना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
