राशन कार्ड को लेकर DM सख्त, समाधान दिवस पर कैंप में लिया गया आवेदन
गोंडा, अमृत विचार: राशन कार्ड की समस्या बढ़ती ही जा रही है। जिला पूर्ति कार्यालय का चक्कर काट कर आवेदक थक चुके हैं। अब इस मामले को जिलाधिकारी के सामने लेकर लोग आ रहे हैं। डीएम की ओर से इस समस्या को गंभीरता से लिया गया और समाधान दिवस पर राशन कार्ड के लिए कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें कई लोगों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है। जिले में राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पूर्ति कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।
महीनों आवेदन के बाद भी राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश है। कई लोग जिलाधिकारी के दरबार में भी पहुंच रहे है। जिलाधिकारी ने राशन कार्ड की समस्या को देखते हुए संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पूर्ति विभाग को कैंप लगाने का निर्देश दिया था, जिस पर पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की ओर से कैंप लगाकर राशन कार्ड धारको के आवेदन लिए गए हैं। सोमवार को कैंप में करीब तीन दर्जन राशन कार्ड धारकों ने आवेदन किया है।
आवेदन करने वालों में मंजू देवी, गुड्डी देवी, सावित्री, कमला देवी आदि हैं। राशन कार्ड आवेदन की कॉपी कर्मचारियों को दी गई है। लोगों को उम्मीद जगी है कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में उन लोगों को राशन कार्ड मिल जाएगा।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शिव प्रकाश तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब तीन दर्जन लोगों ने राशन कार्ड आवेदन की कॉपी दी है। जल्द ही सभी लोगों को राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक जुगल किशोर, संजय त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
