पूर्ववर्ती सरकारों में होती थी लूट..प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण, 500 पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने मंगलवार को जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और 500 बाढ पीड़ितों को बाढ राहत‌ सामग्री का वितरण किया। राहत सामग्री वितरण करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में बाढ आने पर राहत सामग्री वितरण में लूट होती थी। 500 लोगों की सामग्री 50 लोगों को मिलती थी उसे भी 5 या 10 लोग लूटकर चले जाते थे लेकिन योगी सरकार में एक एक पीडित को इतनी राहत सामग्री मिल रही है कि वह इसे अकेले नहीं ले जा सकता। 

परसपुर के पसका पंचायत‌ भवन पर आयोजित 

कार्यक्रम में बाढ पीड़ितों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि बाढ पीड़ितों की जितनी चिंता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को है उतनी चिंता शायद खुद बाढ पीड़ितों को नहीं होगी। जितने बाढ प्रभावित लोग हैं मुख्यमंत्री उन्हें राहत पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में वह भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां आए है। मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि किसी भी बाढ पीडित को भूखों नहीं मरने देंगे। उनका साफ निर्देश है कि अगर कोई जनहानि होती है तो उसकी भरपाई की जायेगी। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कम कर रही हैं। उन्होने पसका में 500 बाढ पीड़ितों को लइया, तिरपाल व अन्य राहत सामग्री का वितरण किया। राहत सामग्री वितरण के बाद प्रभारी मंत्री ने भिखारीपुर सकरौर बांध का निरीक्षण कर बाढ की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उनके करनैलगंज विधायक अजय सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय,गौरा विधायक प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसपी विनीत जायसवाल, एडीएम आलोक कुमार, पसका प्रधान प्रतिनिधि पिंकू सिंह, समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : 

यूपी में होगी कॉलेजो और विश्वविद्यालयों की सघन जांच, बाराबंकी कांड के बाद राज्य सरकार ने उठाया कदम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज