रामपुर : शासन को भेजे गए अर्पित सिंह के दस्तावेज
अलग जिलों में छह युवकों ने अर्पित नाम से ली थी नौकरी
रामपुर, अमृत विचार: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में फर्जी डिग्रियों के आधार पर नौकरी कर रहे अर्पित सिंह की नौकरी से सम्बंधित तमाम दस्तावेज शासन को भेज दिए हैं। उन्होंने बताया कि वह 1 सितंबर से फरार हैं उसके खिलाफ लखनऊ के थाना वजीरगंज में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
उप्र के अलग अलग जिलों में अर्पित नाम की फर्जी डिग्री से छह युवकों ने नौकरी ली थी। मामले में लखनऊ तक हड़कंप मचा हुआ है, इसमें एक अर्पित नाम के तथाकथित युवक ने भी रामपुर में नौकरी पाई थी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग उसको वेतन के रूप में दिए गए 55 लाख रुपये की वसूली करेगा। फर्जी डिग्रियां लगाकर स्वास्थ्य विभाग में एक्स-रे टेक्नीशियन की नौकरी कर रहे अर्पित सिंह की नौकरी से सम्बंधित तमाम दस्तावेज शासन को भेज दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उससे सम्बंधित जो भी रिकार्ड शासन से मांगा जाएगा वह भेज दिया जाएगा। अर्पित सिंह की वर्ष 2016 में बिलासपुर सीएचसी में नौकरी लगी थी। उसके पेन कार्ड और आधार कार्ड में गड़बड़ी पकड़ में आई है। जिसके चलते शासन से उसका रिकार्ड तलब किया गया था जो कि भेज दिया गया है। भविष्य में जो भी रिकार्ड मांगा जाएगा वह शासन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अर्पित सिंह 1 सितंबर से फरार है और पुलिस अपना काम कर रही है।
