Farm-stay scheme:पर्यटकों को कराइए गांव का एहसास, सरकार देगी सुविधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: बढ़ते शहरीकरण के बीच पर्यटकों को गांव का एहसास दिलाने वालों को सरकार सुविधाएं देकर प्रोत्साहित करने जा रही है। सरकार को ऐसे निवेशकों की तलाश है जो पर्यटन और कृषि को जोड़कर ग्रामीण अंचलों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की पहल करें। इसके लिए निवेशकों को फॉर्म-स्टे योजना का प्रस्ताव दिया जा रहा है।

हर फार्म स्टे में पर्यटकों को ग्रामीण जीवन का अनुभव देने के लिए कृषि कार्य, बागवानी, मत्स्य पालन, डेयरी फार्मिंग, पशुपालन, फार्म टूर या अन्य ग्रामीण गतिविधियां होंगी। इसके लिए एक निवेशक को प्रति वर्ष अधिकतम 25 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिल सकेगी। साथ ही स्टाम्प ड्यूटी, भूमि रूपांतरण शुल्क और विकास शुल्क पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

दरअसल, योजना के तहत फार्म स्टे ऐसा पर्यटक आवास है, जो खेत या उसके निकट बनाया जाएगा। यह आवास मालिक के घर से अलग होगा। इसमें कम से कम दो किराए पर देने योग्य कमरे तथा एक रिसेप्शन क्षेत्र अनिवार्य रूप से होगा। ऐसे में आगंतुक के लिए पूरा गांव ही आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस निर्णय से निवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के साथ-साथ राज्य में औद्योगिक और पर्यटन परियोजनाओं को गति मिलेगी।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस प्रयास से पर्यटकों को खेती-बाड़ी, ग्रामीण संस्कृति और गांवों में आतिथ्य सत्कार का विशेष अनुभव मिलेगा। फार्म स्टे से न केवल पर्यटन को नई पहचान मिलेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी।

ये भी पढ़े : 

देवरिया में मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत से दो लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज