Amroha : किसान से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार
अमरोहा, अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम ने हसनपुर तहसील क्षेत्र में तैनात चकबंदी लेखपाल को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम उसको पकड़कर थाना अमरोहा देहात ले गई। जहां उस पर मुकदमा दर्ज कराया।
मुजफ्फरनगर जिले के थाना भौराकला क्षेत्र के निवासी उत्तम बालियान पांच वर्षों से हसनपुर तहसील में चकबंदी लेखपाल है। हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव जयतौली में चकबंदी चल रही है। यहां के निवासी किसान कल्याण सिंह की भी जमीन की पैमाइश होनी थी। आरोप है कि लेखपाल उत्तम बालियान किसान की मां के नाम दर्ज जमीन का चक एक करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। परेशान होकर कल्याण सिंह ने इसकी शिकायत 26 अगस्त को एंटी करप्शन टीम से की।
मुरादाबद इकाई की एंटी करप्शन टीम ने प्रभारी राखी के नेतृत्व में मंगलवार को जाल बिछाया। लेखपाल ने किसान को जोया मार्ग स्थित एक निर्माणाधीन मकान पर बुलाया। जैसे ही उसने किसान से 20 हजार रुपये लिए तो एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा। बाद में अमरोहा देहात थाने में आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उसे मेडिकल के लिए ले जाया गया। घटना से हसनपुर तहसील के लेखपालों भी हड़कंप मचा रहा। काफी लेखपाल थाना देहात पहुंच गए।
