लखीमपुर खीरी: लाख की ठगी में पूर्व विधायक का भतीजा गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सोने की ईंट से किडनी का इलाज करने का झांसा देकर 19 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी निघासन के तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय निरवेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना का भतीजा है। पुलिस ने उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि करीब एक महीने पहले ठगों ने दिल्ली निवासी नरेश कुमार जैन से संपर्क किया। बाद में उसे निघासन बुलाया और उसकी उसकी पत्नी की किडनी खराब होने का बहाना बनाया और एक सोने की नकली ईंट दी। दावा किया कि इसे धुलकर पीने से किडनी ठीक हो जाएगी। इसी दौरान रोलेक्स घड़ी और हीरे की अंगूठी भी उनकी लूट ली। दिल्ली के व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी और घटना में शामिल मिर्जागंज के पूर्व प्रधान पुत्र इरफान समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भेजा था।
पुलिस की जांच में तीसरे आरोपी के रूप में थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के गांव त्रिकोलिया निवासी सौरभ मिश्रा का नाम प्रकाश में आया। शनिवार को पुलिस ने उसे दुबहा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी निघासन से तीन बार विधायक रहे स्वर्गीय निरवेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना का भतीजा है। आरोपी का चालान कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
मीडिया से बचने की कोशिश
ठगी के मामले में तीन बार निघासन से विधायक रहे निरवेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना के भतीजे की गिरफ्तारी की खबर लगते ही थाना परिसर में मीडिया का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने जब उसका चालान भेजो तो आरोपी सौरभ मिश्रा मीडिया से बचने के लिए मुंह छिपाकर निकलने की कोशिश करता देखा गया।
नामों को लेकर हुई थी पहले गलतफहमी
हीरे की अंगूठी के मामले में सौरभ मिश्रा ने पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसके बाद पुलिस ने उसे ही आरोपी मानते हुए थाने बुलाया। मगर वायरल वीडियो और गवाही का शपथ पत्र देखने के बाद उसे छोड़ दिया गया। बाद में असली आरोपी सौरभ मिश्रा की पहचान पुख्ता होने पर उसका चालान भेजा गया।
