UP : दूसरे समुदाय का युवक ले गया था साथ, कश्मीर के पुंछ से लापता युवती बरामद
गजरौला, अमृत विचार। दुबई में नौकरी करने वाले जम्मू-कश्मीर के एक मुस्लिम युवक की इंस्टाग्राम के जरिये क्षेत्र की एक युवती से मुलाकात हुई। चार साल तक दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग होने के बाद आरोपी युवती को अपने साथ ले गया। कश्मीर के जिला पुंछ में अपनी बहन के घर छोड़ दिया। पुलिस ने पुंछ शहर से ही युवती को बरामद कर लिया।
थाना क्षेत्र एक गांव निवासी युवती इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती है। लगभग चार साल पहले युवती की बातचीत दुबई में नौकरी कर रहे जम्मू-कश्मीर निवासी अफतार से हुई। सिलसिला बढ़ने के बाद युवक युवती के खाते में पैसे भी ट्रांसफर करने लगा। फिर दोनों के बीच प्रेस-प्रसंग हुआ। छह सितंबर को अफतार दुबई से दिल्ली पहुंचा और वहां से कैब बुक कर गजरौला आया और युवती को ले गया। सात सितंबर को परिजनों के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी।
युवती के मोबाइल नंबर से मिली सीडीआर के जरिये आरोपित का मोबाइल नंबर मिला। फिर उसके नंबर से कैब चालक का नंबर प्राप्त हुआ। पुलिस ने कैब चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि युवती और युवक कै पाकिस्तान-भारत के बॉर्डर पर स्थित कश्मीर जिले के पुंछ शहर के बस स्टैंड पर उतारा है। इतना क्लू मिलने के बाद पुलिस ने पुंछ शहर में पहुंचकर युवती को आरोपी की बहन के घर से बरामद कर लिया। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। शनिवार को युवती का शहर की सीएचसी में मेडिकल कराया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि युवती के बयान करवाकर जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
