कानपुर: चेहरे पर चोट व जले के दाग से पकड़ा गया शातिर, रतनलालनगर में बैंक मैनेजर के घर 25 लाख की चोरी का खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। गोविंदनगर में बैंक मैनेजर के घर 25 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि चोरी करने से पहले आरोपियों ने बैंक मैनेजर के घर में रखी शराब पी, खाना खाया। उनके पहुंचने की आहट पाकर चोर भाग निकले थे। बैंक मैनेजर ने एक चोर का चेहरा जला होना बताया था। जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया है।

चोरी कर खुलासा करते डीसीपी साउथ ने बताया कि मूलरूप से औरैया दिबियापुर का छोटू उर्फ करिया दबौली गांव में रहता है। व मूलरूप से हमीरपुर निवासी साथी कुलदीप उर्फ बब्बी के साथ घटनाओं को अंजाम देता था। बब्बी के चेहरे पर चोट के निशान हैं, जिससे वह पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश में 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। दबौली शराब ठेके पर बताए हुलिए के आधार पर एक युवक फुटेज में कैद मिला।

पुलिस ने ठेके पर पूछताछ की तो संचालक ने बताया कि युवक रोज आकर शराब पीने आता है। लेकिन दो दिन से नहीं आया है। इसके बाद पुलिस ने उस पर नजर रखनी शुरू की और शुक्रवार शाम शराब पीने आने पर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कुलदीप बताया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने घटना कबूली। छोटू उर्फ करिया के खिलाफ 2016 से अब तक पनकी, बर्रा, चकेरी और गोविंदनगर में 10 मुकदमे दर्ज हैं। चार साल जेल में रहा। 2020 में छूटा था।

2020 के आखिर में भी जेल गया तो जनवरी 2025 में छूटा। वहीं बब्बी सिंह के खिलाफ नौबस्ता व गोविंदनगर में मुकदमे दर्ज है। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार रतनलालनगर निवासी इंद्रप्रीत चावला सिविल लाइंस स्थित इंडसइंड बैंक में मैनेजर है। सात अगस्त को इंद्रप्रीत की बेटी अहाना का बर्थडे था। इसलिए एक दिन पहले वह रतनलालनगर गुरुद्वारे के पास अपने दूसरे घर गए थे। इसी बीच चोर घर में घुसे। 

क्या ले गए थे चोर 

इंद्रजीत के अनुसार चोर छत के रास्ते भागे थे। उनकी मां अमरजीत की अलमारी में रखी सोने की चूड़ी, चार जोड़ी सोने के कड़े, पांच अंगूठी, चार चेन, पेंडेंट, दो छोटे टॉप्स, चार जोड़ी बड़े टाप्स, 12 चांदी के सिक्के, 40 हजार रुपये समेत करीब 25 लाख का माल चोर ले गए थे।

संबंधित समाचार