Gonda News: ECC एजुकेटर पद के लिए 407 अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग, अधिकारियों ने की शैक्षिक अभिलेखों की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केद्रों पर  ईसीसी एजुकेटर की तैनाती को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करायी गयी। जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित काउंसलिंग में 407 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराते हुए अपने अभिलेख जमा किए।

जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा प्रेमशंकर मिश्र ने बताया कि परिषदीय स्कूलों के परिसर में जो आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं। इन केंद्रों पर पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए बाल वाटिका का संचालन किया जाना है। इसके लिए ईसीसी एजुकेटर की भर्ती प्रक्रिया संचालित है‌। एजुतेटर पद के लिए कुल 1519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

cats

मंगलवार को अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करायी गयी। जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित इस काउंसलिंग के पहले दिन काउंसलिंग के लिए 800 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसके सापेक्ष कुल 407 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेख जमा किए। काउंसलिंग के लिए 8 काउंटर बनाए गए थे जहां बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच पड़ताल के बाद उन्हे जमा किया।

अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि शेष बचे अभ्यर्थियों को बुधवार को बुलाया गया है। देवी पाटन मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक राम सागर पति त्रिपाठी काउंसलिंग प्रक्रिया की निगरानी करते रहे। इस दौरान, जिला समन्वयक राजेश सिंह, गणेश गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

संबंधित समाचार