बाराबंकी: त्योहारों को लेकर सेंट्रल पीस कमेटी की हुई बैठक, बोले डीएम- शांति और सौहार्द से मनेंगे पर्व
बाराबंकी, अमृत विचार। आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा एवं दीपावली के मद्देनज़र सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, एडीएम न्यायिक राज कुमार यादव, एएसपी दक्षिणी रितेश कुमार सिंह, एसडीएम रामनगर गुंजिता अग्रवाल, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण, संबंधित विभागों के अधिकारी और पीस कमेटी सदस्य मौजूद रहे।
डीएम शशांक त्रिपाठी ने कहा कि त्यौहार हमारी संस्कृति और सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं, इन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण और सहयोग से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर मूर्ति विसर्जन स्थलों व प्रमुख रूटों का पैदल निरीक्षण करें।
उन्होंने मंदिरों व पूजा पंडालों में साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने, दशहरा के दौरान भीड़ प्रबंधन, बैरिकेटिंग, यातायात और सुरक्षा बलों की तैनाती पर भी विशेष जोर दिया। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी के निर्देश दिए गए। दीपावली के दौरान अग्नि सुरक्षा हेतु अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आयोजकों को प्रत्येक पंडाल में फायर सेफ्टी उपकरण अनिवार्य रूप से लगाने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि सभी आयोजनों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण सतर्कता बरती जाएगी।
डीजे मानक ध्वनि स्तर पर ही बजेंगे, उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए साइबर सेल को सक्रिय किया गया है। बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि सभी पर्व शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए जाएंगे और जिले की सामाजिक एकता को बनाए रखा जाएगा।
