Bareilly : बाइकों की टक्कर में एक की मौत, महिला और दो बच्चों समेत पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज क्षेत्र में शनिवार दोपहर भीषण हादसा पेश आया। दो बाइकों की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। जबकि महिला और दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल 32 वर्षीय नरेश पुत्र हुलासी राम निवासी थाना क्षेत्र जहानाबाद जिला पीलीभीत शनिवार को अपनी पत्नी 32 वर्षीय कौशल्या और 3 व 4 साल के दो बेटों के साथ नवाबगंज दवा लेने आए थे। धौरेरा चौराहा पर पहुंचे तो सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में नरेश की मौत हो गई। पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए नवागंज सीएचसी ले जाया गया। दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गए। जिन्हें प्राइवेट एंबुलेंस से निजी अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि नरेश भट्टे पर मजदूरी करके अपना परिवार पालता था। तीन महीने पहले ही हार्ट अटैक से पिता की मौत हो चुकी है। मृत कुल पांच भाई थे। अब हादसे के बाद नरेश के परिवार में कोहराम मचा है। उधर अस्पताल में भर्ती पत्नी कौशल्या की हालत भी गंभीर है। जिससे सीएचसी से हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही थी।

संबंधित समाचार