तारीख पर तारीख… कानपुर में सड़कों पर बढ़ती जा रही गड्ढों की संख्या, अब 2 अक्टूबर तक पैच वर्क पूरा करने का दावा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बारिश में जर्जर हुई सड़कों के जख्म अभी तक नहीं भरने शुरू हुए। डीएम ने पीडब्ल्यूडी को अपनी सड़कों पर 20 सितंबर तक पैचवर्क कराने और गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक कहीं पर भी काम शुरू नहीं हो सका है। यहीं हाल नगर निगम के हिस्से की सड़कों का भी है। गलियां तो छोड़िए, शहर के अधिकतम मुख्य मार्ग छोटे-बड़े गड्ढों, गिट्टियों और ईंटों से पटे हैं। वाहन सवार रोजाना हिचकोले और धूल फांक रहे हैं। अब अधिकारी 2 अक्टूबर तक पैचवर्क करने का दावा कर रहे हैं।

बरसात में जीटी रोड, कालपी रोड के साथ ही पीडब्लूडी व नगर निगम की सड़कें उखड़ गई हैं। इसके अलावा, कई जगह पहले से भी सड़के खस्ताहाल हैं। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने बारिश के बाद इन्हें दुरुस्त कर पैचवर्क कराने का दावा किया था, लेकिन अभी तक अधिकतर मार्ग जर्जर पड़े हैं। जीटी रोड तो आईआईटी तक उधड़ी हुई है। कालपी रोड पर जरीब चौकी क्रॉसिंग के दोनों और बड़े गड्ढे हो गए हैं, गिट्टियां निकल आई हैं।

जीटी रोड और कालपी रोड का लिंक होने की वजह से इस मार्ग पर प्रतिदिन दिनभर छोटे-बड़े मिलाकर करीब पांच लाख वाहनों का आवागमन होता है। गड्ढों की वजह से वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगता है और वाहन सवार हिचकोले खाते हुए निकलते हैं। कई बार तो दोपहिया वाहन सवार गिर भी जाते हैं। इस व्यस्त मार्ग पर अभी तक पैचवर्क नहीं किया गया है। वहीं, कुलवंती हॉस्पिटल से गीतानगर की ओर जाने वाली करीब सौ मीटर की सड़क एक साल से जर्जर हालत में है। इस मार्ग पर कदम-कदम पर गड्ढे हैं।

KANPUR0

बगिया क्रॉसिंग से निकलना दुश्वार

सीएम ग्रिड योजना के तहत बगिया क्रॉसिंग से लेकर आवास विकास जाने वाली सड़क बन रही है। स्थिति यह है कि अभी करीब 40 फीसदी ही काम हुआ है। जबकि एक वर्ष बीतने को है। यहां के निवासियों का कहना है कि आवास विकास की ओर जाने के लिए यही एक मार्ग है लेकिन इससे निकलने में भी डर लगता है। करीब एक किलोमीटर की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं जिनमें जलभराव रहता है।

एक किमी पर 60 से 70 गड्ढे

गूबा गार्डन क्रॉसिंग से सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल तक जाने वाले करीब एक किमी की सड़क पर 60 से 70 गड्ढे हैं। यह मुख्य मार्ग है और दिनभर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। लोग बचते-बचाते इस मार्ग से निकलते हैं। वाहन सवारों को झटके लगते हैं। यहां हर दस कदम पर गड्ढा है जिसमें बाइक का पहिया अंदर तक घुस जाता है। तेजी से निकलने पर उछलने का डर रहता है।

क्या बोले अधिकारी

दशहरा तक सभी मार्गों पर पैच वर्क कर दिया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर दुर्गा पूजा और रामलीला पंडालों के आसपास के मार्गों को 22 सितंबर तक दुरुस्त कर दिया जाएगा। अन्य सड़कों पर दो अक्तूबर तक पैचवर्क कर दिया जाएगा.. सुधीर कुमार, नगर आयुक्त

जहां बारिश में सड़कें खराब हुई थी, वहां सीमेंट डालकर कच्चा पैच वर्क कराया था। दोबारा बारिश होने से पक्का पैचवर्क नहीं हो सका। बारिश थमे तो प्लांट चालू करा इन्हें बनाया जाएगा। इन्हें 23 से 24 सितंबर तक पूरा करा लिया जाएगा.. अनूप कुमार मिश्रा, अधिशाषी अभियंता, पीडब्लूडी।

संबंधित समाचार