कम्पोजिट विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित...लापरवाही बरतने के आरोप में BSA ने की कार्रवाई
गोंडा, अमृत विचार: परसपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सालपुर पाठक के प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार पाठक को बर्तन खरीद के लिए भेजी गई धनराशि को खर्च कर लेने तथा अन्य विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि परसपुर के खंड शिक्षा अधिकारी ने 28 अगस्त को विद्यालय का निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान पूछताछ एवं जांच पड़ताल के समय पता चला कि छात्र-छात्राओं को निर्धारित मेन्यू के मुताबिक भोजन नहीं दिया जा रहा है। विद्यालय में न कभी रोटी बनवाई जाती है और ना ही दूध का वितरण किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 मे कम्पोजिट ग्रांट के लिए भेजी गयी 50 हजार की धनराशि से कोई कार्य नहीं कराया गया।
खेल सामग्री के लिए 10 हजार रुपये भेजे गए लेकिन कोई सामग्री क्रय नहीं की गयी। किचन उपकरण रिप्लेसमेण्ट के लिए भेजे गए 20 हडार रुपये खर्च कर लिए गए लेकिन कोई बर्तन या अन्य उपकरण नहीं खरीदा गया। इन तमाम बिंदुओं पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार पाठक की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हे ब्लाक संसाधन केंद्र हलधरमऊ से संबद्ध किया गया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी तरबगंज रियाज अहमद को सौंपी गयी है।
ये भी पढ़े : रायबरेली में दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया 20 हजार का जुर्माना
