रामपुर : फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सैदनगर/रामपुर, अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में आम के पेड़ पर युवक का शव फंदे पर झूलता मिला, जिसके बाद सनसनी फैल गई। युवक देर रात घर से गायब हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

घटना थाना क्षेत्र के  खौद सोमवार के साप्ताहिक बाजार की है। खौद निवासी रनजीत सैनी उम्र 25 वर्ष फलों का ठेला लगाता था। ग्रामीणों के मुताबिक युवक का आए दिन अपने घर वालों से विवाद होता रहता था। देर रात युवक घर से गायब हो गया था। सोमवार तड़के ग्रामीणों ने उसका शव आम के पेड़ में लटका देखा तो सनसनी मच गई। शोर मचाने पर आसपास के तमाम लोग घटनास्थल पर आने लगे।

सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष करम सिंह पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुला लिया। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक का शव पेड़ से नीचे उतारा। मौके पर पहुंचे परिजनों से पुलिस ने किसी से रंजिश होने की बात पूछी तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

पंचनामे के बाद पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गई। उधर परिजनों ने कोई भी रंजिश होने से साफ इनकार किया है। थाना अध्यक्ष करम सिंह पाल ने बताया मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मृतक की मौत का कारण स्पष्ट होगा।

cats

पशु चराने गए वृद्ध का दो दिन बाद मिला शव

सैफनी: दो दिन पूर्व पशु चराने गए लापता वृद्ध का शव सोमवार को क्षेत्र के मधुपुरी गांव के पास के जंगल में रामगंगा नदी के किनारे झाड़ियों में अटका मिला है। सूचना पाकर पुलिस ने शव को बाहर निकाला पंचायत नामे की कार्रवाई के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
नगर के खेड़ा मोहल्ला निवासी सलीम द्वारा दर्ज कराई गुमशुदगी में बताया गया था कि उसके 65 वर्षीय पिता अल्लू रविवार की सुबह 10 बजे के समय पशु चराने रामगंगा नदी के किनारे गए हुए थे।

शाम को 5 बजे पशु अपने आप घर वापस पहुंच गये लेकिन, उसके पिता नहीं लौटे। इसके बाद उनकी काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। सोमवार सुबह नया सागरपुर गांव निवासी मक्खन ने क्षेत्र के मधुपुरी गांव के जंगल में रामगंगा नदी किनारे झाड़ियों में एक शव फंसे होने की सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। जिसके बाद तस्दीक में अल्लू का शव होने की पुष्टि हुई। पंचायत नामे की कार्रवाई कर पुलिस ने परिजनों के मर्जी के मुताबिक शव को उन्हें सौंप दिया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी में ज़ूनोटिक बीमारियों पर लगेगा लगाम: पशुपालन विभाग और अमेरिकी संस्था Jhpiego के बीच मेगा MoU, वन हेल्थ को मिलेगा बल!
कृषि क्षेत्र से एक ट्रिलियन यूएस डॉलर के योगदान का रोडमैप तैयार... कृषि मंत्री ने रखी बेस्ट प्रेक्टिस एवं विजन डॉक्यूमेंटेशन गोष्ठी में विकास की रूपरेखा
पीने के शौकीनों के लिए भी एप, क्वांटिटी और क्वालिटी चेक कीजिए... कुछ कमी मिले तो करें टोलफ्री नंबर पर शिकायत
यूपी में नदियों को नई जिंदगी: गोमती में छोड़े 2 लाख मछली बीज, मत्स्य मंत्री ने शुरू किया मेगा रिवर रैंचिंग अभियान!
4 हजार करोड़ रुपए लागत की 6 सुपर मेगा परियोजनाओं को मिली स्वीकृति... एलओसी जारी करने को हरी झंडी