कानपुर : जिलाधिकारी के निर्देश पर 108 निर्माण परियोजनाओं का हुआ सत्यापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

टास्क फोर्स के 23 जिलास्तरीय अधिकारी एवं 23 तकनीकी अधिकारियों ने किया निरीक्षण

कानपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर टास्क फोर्स द्वारा 28 सितम्बर को विशेष अभियान चलाकर सीएमआईएस पोर्टल पर अंकित जनपद की एक करोड़ रुपये की लागत वाली 108 निर्माण परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस कार्य हेतु 23 प्रशासनिक अधिकारियों एवं 23 तकनीकी अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया था। घाटमपुर जलापूर्ति योजना के निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि– पाइपलाइन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है तथा परियोजना को समय-सीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं मंधना–टिकरा–हेतपुर–भाऊपुर मार्ग  पर चल रहे कार्य में अब तक 45% प्रगति दर्ज की गई है यहां पर अतिक्रमण एवं बिजली पोल शिफ्टिंग कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। चौबेपुर बेला राज्य मार्ग  का निर्माण कार्य लगभग 40% कार्य पूर्ण हो चुका है, किंतु कई स्थानों पर बिजली पोल हटाया जाना शेष है।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण  सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हों। समय सीमा का पालन  करते हुए निर्धारित समया पर कार्य पूरे किए जाएं।  साथ ही तकनीकी चुनौतियों का समाधान  अतिक्रमण, विद्युत पोल शिफ्टिंग व अन्य अवरोधों का त्वरित निस्तारण किया जाए।

संबंधित समाचार