पूर्णिया: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, दो घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में कटिहार-जोगबनी रेल खंड के कसबा स्टेशन गुमटी के निकट शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच युवक दशहरा मेला देखकर रेलवे पटरी पार कर पूर्णिया की ओर जा रहे थे। अहले सुबह अंधेरा रहने के कारण युवकों को कुछ पता नहीं चला और सभी बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही ट्रेन से कटकर मौत ही गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूत्रों ने बताया कि घायलों को पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः UP News: बहराइच से एमपी जा रहे श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार, बस पलटने से 35 लोग घायल

संबंधित समाचार