दिनेश कार्तिक ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा- आपने इस टीम को बड़े मैचों को जीतना सिखाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि यह धाकड़ सलामी बल्लेबाज एक शानदार कप्तान रहा है, जिसने टीम को बड़े मौकों पर जीतना सिखाया और मुश्किल मैचों में खुद जिम्मेदारी लेकर नेतृत्व किया। 

रोहित की कप्तानी में भारत ने 2024 में टी20 विश्व कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। उनके नेतृत्व में टीम 2023 में वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति ने हालांकि रोहित को वनडे कप्तानी से हटा दिया और आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को 2027 विश्व कप के लक्ष्य के साथ इस प्रारूप का कप्तान बना दिया।

दिनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश में लिखा, ‘‘रोहित शर्मा, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप एक शानदार कप्तान रहे हैं। आप रणनीति  बनाने में माहिर थे लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि आप सभी के साथ दोस्त की तरह पेश आते थे और सबको सहज महसूस करवाते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए आपकी कप्तानी की सबसे बड़ी विरासत यह है कि आपने टीम को सिखाया कि कैसे बड़े मौकों पर जीतना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई बार हम पीछे हट जाते थे, लेकिन आपने कहा, ‘‘हमें जिम्मेदारी उठानी होगी, प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाना होगा, जोखिम लेना होगा। और आपने इस तरह की जिम्मेदारी खुद भी उठाई।’’ कार्तिक ने कहा, ‘‘ आप बड़े मैचों में आक्रामक होकर खेले और इसके लिए विशेष कौशल चाहिए था। आपने बार बार ऐसा कर के दिखाया। आपकी कप्तानी में  पिछले वैश्विक टूर्नामेंट में भारत सिर्फ एक मैच हारा है।’’

https://www.instagram.com/reel/DPYdRe2get_/?utm_source=ig_web_copy_link

रोहित शर्मा की कप्तानी में  एकदिवसीय में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने उनकी कप्तानी में 76 प्रतिशत (56 मैचों में से 42 जीत) मैचों में जीत दर्ज की है। कार्तिक ने लिखा, ‘‘ 2024 टी20 विश्व कप में अजेय अभियान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अजेय अभियान और 2023 एकदिवसीय विश्व कप में सिर्फ एक हार वह भी फाइनल में।’’

उन्होंने कहा, ‘‘  अपनी कप्तानी में युवा टीम ने एशिया का खिताब भी अजेय रहते हुए जीता था।’’ कार्तिक ने कहा, ‘‘आपने टीम को काफी बेहतर मुकाम पर पहुंचाया। यह उससे कहीं बेहतर है जब आपने कप्तानी संभाली थी। और यही किसी महान कप्तान की पहचान होती है।’’

संबंधित समाचार