सीतापुर : गोंडा से शाहजहांपुर जा रही ट्रेन पर सवार महिला का दावा, शातिरों ने छीना सामान, पुलिस मान रही संदिग्ध

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

थानाध्यक्ष जीआरपी सीतापुर बोले- एक्स पर हुए ट्वीट के बाद मिली जानकारी, मामला लग रहा है संदिग्ध

सीतापुर, अमृत विचार। चलती ट्रेन से छिनैती होने का दावा एक महिला ने किया। मामले में उस समय हड़कंप मच गया, जब परिवार ने विभागीय अधिकारियों को एक्स पर ट्वीट करते हुए सूचना दी। जीआरपी क्षेत्राधिकारी लखनऊ और सीतापुर जीआरपी थानाध्यक्ष ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की है।

एसओ जीआरपी का कहना है कि पीड़िता का दावा है कि ट्रेन पर चढ़े शातिरों ने उससे मोबाइल और नकदी छीनी, अन्य यात्री भी वारदात का शिकार हुए, फिलहाल जीआरपी मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

गोण्डा से वाया सीतापुर होकर पैसेंजर ट्रेन संख्या 55033 जाती है। बताते हैं कि पैसेंजर ट्रेन शनिवार सुबह करीब पौने आठ बजे रेलवे स्टेशन बिसवां पहुंची। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के साहेबनगर निवासी मुन्नी देवी के मुताबिक, वे ट्रेन पर टिकट लेकर सवार हुईं। दावा है कि ट्रेन के डिब्बे में तीन संदिग्ध चढ़े थे।

ट्रेन कुछ दूर पहुंची, इसी दौरान शातिरों ने खुद को टीटी बताते हुए टिकट मांगा, टिकट मिलते ही बल पूर्वक मोबाइल और नकदी छीन ली। कुछ अन्य यात्रियों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार हुआ। बढ़ते विरोध के बीच तीनों शातिरों ने मारपीट की और रमईपुर हॉल्ट के नजदीक आने पर चेन खींचकर ट्रेन से कूदते हुए फरार हो गए। पीड़िता का दावा है परसेण्डी रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ पुलिसकर्मी मिले, जिसे उसने और अन्य लोगों ने वारदात की जानकारी दी। फिर वो बागपुरवा चली गई।

उधर, पीड़ित पक्ष की ओर से एक्स पर किये गए ट्वीट के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी रेलवे लखनऊ ऋषिकेश यादव ने महिला से फोन पर बातचीत की, देर शाम एसओ जीआरपी सीतापुर सुनील कुमार ने भी संपर्क साधा।

एसओ ने बताया कि अगर इस तरह की घटना हुई होती तो सीतापुर से शाहजहांपुर तक कोई न कोई शिकायत जरूर करता। जीआरपी को महिला के परिवार द्वारा किये गए ट्वीट से जानकारी मिली है, फिलहाल उनके अलावा क्षेत्राधिकारी जीआरपी ने भी पीड़िता से  फोन से संपर्क किया है, सुबह बुलाया गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, फिलहाल महिला का दावा प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है।

संबंधित समाचार