बरेली बवाल : दूसरे दिन भी नफीस के रजा पैलेस पर गरजा बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर
बरेली, अमृत विचार। बरेली बवाल के मुख्य आरोपी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के दाहिने हाथ डॉ. नफीस खां के किला क्षेत्र के मोहल्ला जखीरा स्थित रजा पैलेस बरातघर पर रविवार को भी बीडीए का बुलडोजर गरजा।
सुबह करीब 10 बजे बरेली विकास प्राधिकरण की टीम दोबारा जखीरा पहुंची। शादी हॉल का लगभग 30 फीसद हिस्सा ध्वस्त होना बाकी था। जिसको रविवार सुबह ढहाना शुरू किया गया। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में बरेली विकास प्राधिकरण ने ये कार्रवाई की। जिससे आसपास खलबली का माहौल रहा। छतों पर खड़े होकर लोग बुलडोजर की कार्रवाई का मंजर देखते रहे।
बीडीए के अधिकारियों के मुताबिक बरात घर के लिए नक्शा पास नहीं कराया गया था। आवासीय नक्शे पर बरात घर का निर्माण किया गया था। बीते साल नोटिस देकर इस संबंध में चेताया गया था। लिहाजा अब कार्रवाई की गई है।
पांच घंटे तक गरजे चार बुलडोजर
इससे पहले शनिवार को कैंप कार्यालय पर डीएम अविनाश सिंह की मौजूदगी में हाई लेवल मीटिंग के बाद बीडीए की टीम पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों और फोर्स के साथ जखीरा में डॉ. नफीस के अवैध बरात घर को ध्वस्त करने पहुंची थी। चार बुलडोजरों के साथ शनिवार दोपहर तीन बजे से रात 8 बजे तक ध्वस्तीकरण किया गया।
वक्फ की जमीन पर बना डाला शादी हॉल
बीडीए और प्रशासनिक अफसरों ने बरातघर की दीवार पर लगी नेम प्लेट देखी तो सभी हैरान रह गए। नेम प्लेट पर मुतवल्ली शोएब बेग पुत्र स्व. अथहर बेग (पूर्व पीसीएस अधिकारी) लिखा हुआ था। इस बरात घर का निर्माण वक्फ की जमीन पर डॉ. नफीस ने अपने बहनोई शोएब बेग के साथ मिलकर कराया था। स्थानीय लोगों के अनुसार इस बरात घर का संचालन शोएब बेग कर रहा था।
नदीम की चार दुकानें भी सील
बीडीए शनिवार को पूरे दिन एक्शन मोड में रहा। बीडीए की दूसरी टीम ने फाइक एन्क्लेव स्थित फरहत खान के घर को सील किया। चार दिन पहले बीडीए ने घर को खाली करने का नोटिस दिया था। इस घर में मौलाना ने बवाल कराने वाले दिन शरण ली थी। पुलिस ने इसी आवास से मौलाना तौकीर को गिरफ्तार किया था। वहीं मौलाना तौकीर की पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खां की नौमहला मस्जिद के पास स्थित चार दुकानों को भी बीडीए ने सील कर दिया। सभी जगह भारी फोर्स मौजूद रही। इससे पहले डॉ. नफीस की नॉवल्टी चौराहा स्थित पहलवान साहब की मजार की तीन मंजिला मार्केट की 68 दुकानें सील की गई थीं।
