रामपुर : घरेलू विवाद में युवती ने फंदे पर लटक कर की आत्महत्या  

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। क्षेत्र के रवानी पट्टी गांव में घरेलू विवाद के चलते हरि सिंह यादव की 22 वर्षीय बेटी कमलेश ने रविवार को घर में रस्सी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। जब लड़की ने घर के कमरे की किवाड़ बंद कर आत्महत्या की उस वक्त लड़की का पिता हरि सिंह खेत पर काम करने गया था। मां घर पर नहीं थी। लड़की घर में अकेली थी। जब पिता खेत से काम करके लौटा। 

कमरे का दरवाजा बंद देख जब उसने आवाज दी तो कमरे में से कोई आवाज न आने पर उसने कमरे में झांककर देखा तो उसकी चीख निकल गई। लड़की कमलेश कमरे में फंदे पर लटक रही थी। पिता हरि सिंह ने ढकिया चौकी पुलिस को फोनकर लड़की के आत्महत्या कर लिए जाने की जानकारी दी। लड़की द्वारा फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिलते ही ढकिया चैाकी पुलिस तत्काल मौके पर जा पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। लड़की के आत्महत्या करने को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हैं।

संबंधित समाचार